Rule and Regulations

Pt. Tripurari Mishra Adarsh Pharmacy College

डी. फार्मा में प्रवेश (प्रवेश फार्म भरने) हेतु महत्वपूर्ण निर्देश


  • आवेदन-पत्र ध्यान पूर्वक पढ़कर स्वच्छ अक्षरों में भरें।
  • आवेदन-पत्र के साथ हाईस्कूल अंक तालिका व प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की प्रति, चरित्र प्रमाण-पत्र, स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र, (TC) नवीनतम जाति प्रमाण-पत्र (SC/St व OBC) हेतु आय प्रमाण-पत्र, व निवास प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें।
  • आवेदन पत्र के साथ 10 Passport size (नवीनतम्) रंगीन फोटो संलग्न करें।
  • आवेदन पत्र के साथ स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र जो किसी सरकारी अस्पताल के चिकित्साधिकारी द्वारा जारी व प्रमाणित हो, प्रस्तुत करें।
  • कालेज के बारे में कोई भी जानकारी हेतु अभ्यर्थी कालेज के कार्यालय में सम्पर्क कर अथवा कालेज की वेबसाइट www.ptmapharmacycollege.in पर लॉग-ईन करके प्राप्त कर सकते है। साथ ही यदि कोई सूचना प्रेषित करनी हो तो इमेल ptmpc2019@gmail.com पर भेज सकते है।
  • BTE U.P. लखनऊ के निर्देशानुसार शैक्षिक सत्र के दौरान सभी छात्रों को 85 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। क्योकिं बोर्ड विश्वविद्यालय एवं शासन के निर्देशानुसार Thumb Impression द्वारा Attendance लगाया जायेगा।
  • प्रत्येक प्रवेशित छात्र को कालेज द्वारा ड्रेस कोड लागू किया जायेगा तथा पहचान-पत्र दिया जायेगा। जिसे अभ्यर्थी अध्ययन के दौरान अपने साथ अवश्य रखें। बिना पहचान-पत्र व ड्रेस के सस्थांन परिषर में प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओं की न्यूनतम योग्यता-इण्टरमीडिएट विज्ञाान वर्ग पास होना अनिवार्य है।
  • प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश लखनऊ पी.सी. आई तथा शासन एवं संस्थान द्वारा समय-समय पर जारी नियमों व निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य है।
  • किसी भी अधूरे प्रमाण-पत्र वाले आवेदन-पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा।
  • सभी छात्रों को संस्थान द्वारा जारी अनुशासन सम्बन्धित सभी नियमों का अनुपालन करना अनिवार्य है।
  • हॉस्टल में रहने वाले छात्र/छात्राओं को हॉस्टल के नियमों, निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

कालेज के सामान्य निर्देश


यह संस्थान आपका ही है। इस कालेज की अपनी गरिमा, परम्पराएं एवं मान्यताएं है। इनकी रक्षा करना, नियमों व निर्देशों का अनुपालन करना संस्था परिसर को स्वच्छ रखना, आपका कर्त्तव्य ही नहीं बल्कि आपका धर्म है। सदाचरण एवं अनुशासन से कालेज परिसर में सौहार्दपूर्ण शिक्षा का ऐसा वातावरण बनाये जिससे कुशल अध्यापको द्वारा मार्गदर्शन गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कर आपके भविष्य को उज्ज्वल बनाया जाये। कालेज के भवन एवं परिसर की स्वच्छता सुरक्षा एवं विकास का संकल्प ले।

कालेज द्वारा समय-समय पर जारी सूचना एवं नियमों व निर्देशों का पालन करें। और B.T.E. U.P. Lucknow के निर्देशानुसार व नियमानुसार प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी कक्षा में 85 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी। संस्था द्वारा समय-समय पर जारी सारे नियमों का पालन करना आपका परम कर्तव्य है।