Rule and Regulations
Pt. Tripurari Mishra Adarsh Pharmacy College
यह संस्थान आपका ही है। इस कालेज की अपनी गरिमा, परम्पराएं एवं मान्यताएं है। इनकी रक्षा करना, नियमों व निर्देशों का अनुपालन करना संस्था परिसर को स्वच्छ रखना, आपका कर्त्तव्य ही नहीं बल्कि आपका धर्म है। सदाचरण एवं अनुशासन से कालेज परिसर में सौहार्दपूर्ण शिक्षा का ऐसा वातावरण बनाये जिससे कुशल अध्यापको द्वारा मार्गदर्शन गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कर आपके भविष्य को उज्ज्वल बनाया जाये। कालेज के भवन एवं परिसर की स्वच्छता सुरक्षा एवं विकास का संकल्प ले।
कालेज द्वारा समय-समय पर जारी सूचना एवं नियमों व निर्देशों का पालन करें। और B.T.E. U.P. Lucknow के निर्देशानुसार व नियमानुसार प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी कक्षा में 85 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी। संस्था द्वारा समय-समय पर जारी सारे नियमों का पालन करना आपका परम कर्तव्य है।