यह फार्मेसी संस्थान पं. त्रिपुरारी मिश्रा आदर्श फार्मेसी कालेज, आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील अन्तर्गत ताजपुर गड़हा नामक स्थान पर स्थित है। जब आप आज़मगढ़ शहर से वाराणसी राजमार्ग (नेशनल हाई-वे 28) पर आयेगें तो बिन्द्राबाजार से थोड़ा और आगे बढ़ने पर रोहुआ मोड़ (गोमाडीह) से 01 किमी. पश्चिम पर यह फार्मेसी संस्थान स्थापित है। यह संस्थान आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील का एक मात्र पहला फार्मेसी कालेज है।
इस कालेज की स्थापना का उद्देश्य यह है कि यहाँ पर इस क्षेत्र के एवं जनपद तथा अन्य पड़ोसी जिलों के छात्र/छात्राओं को फार्मेसी (डी. फार्मा) की शिक्षा प्रदान कर उन्हें चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में सेवा प्रदान करने हेतु सक्षम बनाना ताकि वे राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देकर अपने भविष्य को * उज्ज्वल बना सकें। क्योंकि आज के परिवेश में एवं भविष्य में भी मेडिकल/फार्मेसी की शिक्षा का बहुत ही ज्यादा महत्व है।
इस क्षेत्र के तथा जनपद एवं पड़ोसी जनपदों के छात्रों को इस फार्मेसी शिक्षा को प्राप्त करने हेतु दूर-दूर बड़े शहरों में जाना पड़ता था। जिससे उन्हें अत्याधिक कठिनाईयों एवं आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ता था। किन्तु अब इस संस्थान (फार्मेसी कालेज) की स्थापना से ऐसे इच्छुक छात्र/छात्राओं को डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharma), की पढ़ाई करने के लिए कहीं दूर जाना नहीं पड़ेगा। संस्थान में डी. फार्मा (फार्मेसी) पाठ्यक्रम सम्बन्धी सभी प्रकार के लैब, हास्टल व मेस इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है।
इसलिए इस संस्थान (फार्मेसी कालेज) में प्रवेश लेकर एवं उत्तम शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य उज्ज्वल बनायें।
इसी शुभकामनाओं के साथ....
आपका
डॉ. सन्तोष कुमार मिश्रा (राजा साहब)
संस्थापक/ प्रबन्धक(चेयरमैन)
पं. त्रिपुरारी मिश्रा आदर्श फार्मेसी कालेज
ताजपुर गड़हा सरायपल्टू
आजमगढ़
एवं प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी व प्रभारी लोकसभा
(M.A., B.Ed. P.hd.)
(समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञ)
Mob.: 9956469511