Introduction
Pt. Tripurari Mishra Adarsh Pharmacy College
पं. त्रिपुरारी मिश्रा आदर्श फार्मेसी कालेज, आजमगढ़ जनपद के ताजपुर गड़हा, पोस्ट-सरायपल्टू, तहसील-लालगंज, आजमगढ़ नामक स्थान पर स्थापित है। इस संस्थान की स्थापना वर्ष 2018 में की गयी और 2019 से मान्यता प्राप्त होकर संचालित हो रही है। यह संस्थान AICTE नई दिल्ली एवं P.C.I. (फार्मेसी काउन्सिल ऑफ इण्डिया) से अनुमोदित है तथा Board of Technical Education U.P. Lucknow से सम्बद्ध/मान्यता प्राप्त है।
यहाँ पर कुशल अनुभवी एवं योग्य शिक्षकों द्वारा सैद्धांतिक (Theory) एवं प्रायोगिक (Practical) शिक्षा प्रदान की जाती है तथा PCI / BTE UP के Syllabus के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा कुशल प्रवक्ताओं के उचित मार्गदर्शन में प्रदान किया जाता है।
इस संस्थान में प्रवेश लेने व अध्ययन करने वाले प्रत्येक छात्र/छात्राओं को उ.प्र. सरकार एवं समाज कल्याण विभाग के नियमानुसार छात्रवृत्ति (Scholarship) एवं शुल्क प्रतिपूर्ति भी प्रदान कराया जाता है। यह संस्थान आजमगढ़ जिले के लालगंज तहसील स्तर पर एक मात्र उत्कृष्ठ फार्मेसी कालेज है। यह इस क्षेत्र एवं जनपद तथा यहाँ के छात्र/छात्राओं के लिए गौरव की बात है।