Admission Process

Pt. Tripurari Mishra Adarsh Pharmacy College

शैक्षिक योग्यता

  • इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने हेतु 10+2 (With PCB/PCM)) पास होना अनिवार्य है।

प्रवेश प्रक्रिया

इस कोर्स में प्रवेश लेने हेतु छात्र/छात्राओं को किसी भी बोर्ड से इण्टरमीडिएट (विज्ञान वर्ग) से पास होना अनिवार्य है। प्रवेश प्रक्रिया-संस्थान में प्रवेश की प्रक्रिया निम्न प्रकार है।

  • उ.प्र. संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित छात्र काउंसिलिंग के माध्यम से संस्थान के नाम या कोड (4029) को प्रथम स्थान पर लॉक करें ।
  • JEECUP संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित एवं छात्र सीधे प्रवेश ले सकते है।
  • इण्टरमीडिएट (विज्ञाान वर्ग से) पास छात्र/छात्रायें सीधे प्रवेश ले सकते है।
  • JEECUP में सम्मलित ग्रुप-E सभी छात्र काउंसिलिंग के माध्यम से संस्था के कोड (4029) लॉक कराकर प्रवेश लें।

छात्रवृत्ति की सुविधा

  • संस्थान में प्रवेशित सभी वर्ग (जाति) के छात्र/छात्राओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा उ.प्र. शासन के नियमानुसार छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति प्रदान की जाती है।
  • छात्रवृत्ति हेतु सभी छात्र/छात्राओं को नियमानुसार अपने-अपने नवीनतम आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की प्रति 3 सेट में जमा करना अनिवार्य होगा।
  • संस्थान के निकटतम बैंक शाखा में नियमानुसार खाता भी खुलवाना होगा। जिसके लिए आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध करें ।