From The Desk

Chairman Message

यह फार्मेसी संस्थान पं. त्रिपुरारी मिश्रा आदर्श फार्मेसी कालेज, आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील अन्तर्गत ताजपुर गड़हा नामक स्थान पर स्थित है। जब आप आज़मगढ़ शहर से वाराणसी राजमार्ग (नेशनल हाई-वे 28) पर आयेगें तो बिन्द्राबाजार से थोड़ा और आगे बढ़ने पर रोहुआ मोड़ (गोमाडीह) से 01 किमी. पश्चिम पर यह फार्मेसी संस्थान स्थापित है। यह संस्थान आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील का एक मात्र पहला फार्मेसी कालेज है।

इस कालेज की स्थापना का उद्देश्य यह है कि यहाँ पर इस क्षेत्र के एवं जनपद तथा अन्य पड़ोसी जिलों के छात्र/छात्राओं को फार्मेसी (डी. फार्मा) की शिक्षा प्रदान कर उन्हें चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में सेवा प्रदान करने हेतु सक्षम बनाना ताकि वे राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देकर अपने भविष्य को * उज्ज्वल बना सकें। क्योंकि आज के परिवेश में एवं भविष्य में भी मेडिकल/फार्मेसी की शिक्षा का बहुत ही ज्यादा महत्व है। ...

आपका
डॉ. सन्तोष कुमार मिश्रा (राजा साहब)
संस्थापक/ प्रबन्धक(चेयरमैन)
पं. त्रिपुरारी मिश्रा आदर्श फार्मेसी कालेज
ताजपुर गड़हा सरायपल्टू आजमगढ़
एवं प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी व प्रभारी लोकसभा
(M.A., B.Ed. P.hd.)
(समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञ)
Mob.: 9956469511

News and events

Our GALLERY